Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाइव कॉन्सर्ट में सोनू निगम पर हुई पत्थरबाजी, सिंगर बोले- प्लीज ऐसा नहीं करिए

Sonu Nigam

Sonu Nigam

भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के देशभर में करोड़ों दीवाने हैं। ऐसे में उन्हें देखकर और उनके लाइव कॉन्सर्ट का हिस्सा बनने के लिए ढेरों चाहनेवालों की भीड़ जमा होती है। सिंगर के गानों के साथ-साथ उनके कॉन्सर्ट भी चर्चा में रहते हैं। हालांकि कभी-कभी इनमें विवाद भी हो जाते हैं। हाल ही में सोनू निगम (Sonu Nigam) ने दिल्ली में एक कॉन्सर्ट किया, जिसके दौरान उनपर पत्थरबाजी हो गई है।

सोनू निगम (Sonu Nigam) पर हुई पत्थरबाजी

खबर है कि सोनू निगम, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के इंजीफेस्ट 2025 में रविवार, 24 मार्च को परफॉर्म करने पहुंचे थे। लेकिन किसी वजह से कॉन्सर्ट के बीच हंगामा हो गया, जिसके चलते सोनू को अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोकना पड़ा। बताया जा रहा है कि लाखों छात्रों की भारी भीड़ में से एक ग्रुप ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से सोनू ने अपना कॉन्सर्ट बीच में रोक दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने दंगा करने वाले छात्रों को झाड़ भी लगाई।

हम होंगे कंगाल एक दिन…, तोड़फोड़ फुटेज के साथ कुणाल कामरा ने नया वीडियो जारी किया

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डीटीयू के एक इवेंट में सोनू निगम पर पत्थरबाजी की गई। लाइव शो के बीच छात्रों के बोतल और पत्थर फेंकने के चलते सिंगर परेशान हो गए। उन्होंने लोगों से ऐसा न करने का अनुरोध किया। रोहिणी के कैंपस में मौजूद बेकाबू ऑडियंस से सोनू ने विनती की और कहा, ‘मैं आपके लिए आया हूं यहां पर ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप आनंद न लें, लेकिन प्लीज ऐसा नहीं करिए।’ सोनू ने कहा कि उनके टीम मेंबर्स घायल हो गए हैं।

Exit mobile version