Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव, सात लोग घायल

Stoning on two sides

Stoning on two sides

उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के शहर कोतवाली इलाके में रविवार सुबह छेड़खानी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ जिसमें सात लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रजपुरा पुलिस चौकी अन्तर्गत सर्रोई मानिकपुर गांव में हिंगू बिन्द और बुध्दिराम बिंद के परिवार के बीच छेड़खानी को लेकर वाद विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।

पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने व्यापारी से लूटे साढ़े 18 लाख, जांच में जुटी पुलिस

इस बीच दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर चलाने शुरू कर दिये जिससे कई मकानों की टीनशेड क्षतिग्रस्त हो गये और उर्मिला देवी, रामनरेश, राजेन्द्र बिंद, राम सागर बिंद, उमाशंकर बिंद, सोनू कुमारी, जिलाजीत को चोंटे आयी है।

उन्होने बताया कि पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया। शहर कोतवाल सदानंद सिंह ने बताया कि एहतियात के तौर पर बस्ती में पुलिस को बैठा दिया गया है। हालात नियंत्रण में है। इस मारपीट में सभी घायलों का उपचार महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में कराया गया है।

Exit mobile version