Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

परिवार व समाज को आवेश एवं क्रोध के कारण होने वाले अपराधों से रोकें  : आनंदीबेन

Anandiben

Anandiben

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नारी बंदी निकेतन कारागार से रिहा होने वाली 24 महिला कैदियों से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने की सीख दी है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहा होने वाली इन महिला कैदियो से श्रीमती पटेल ने राजभवन में मुलाकात की और उन्हे साड़ी, शाल तथा मिठाई भेंट की। उन्होने कहा “ आज आप सभी कारागार से मुक्त होकर अपने परिवार के पास जा रही हैं। आपको संकल्प लेना चाहिये कि जिस किसी कारण से आपसे अपराध हो गये हैं उनकी अब कभी पुनरावृत्ति नहीं करेंगी।”

राज्यपाल ने कहा “ कारागार में आपने अपनी-अपनी रूचि के अनुसार हुनर सीखे हैं। उनके आधार पर आपको अपनी जीविका के साथ-साथ परिवार के लोगों को भी ये हुनर सिखाना है ताकि वे भी हुनर सीख कर स्वावलम्बी बन सकें। इसके साथ ही परिवार तथा समाज को भी आवेश एवं क्रोध के कारण होने वाले अपराधों से रोकें।”

पांच लाख का ईनामी बदमाश पपला गुर्जर को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

उन्होने कहा कि सभी के खातों में कारागार विभाग द्वारा आपके द्वारा कमाई धनराशि डाल दी गयी है। इसका उपयोग आपको बड़ी ही सावधानी से करना है ताकि उसका कोई दुरूपयोग न कर सके। उचित होगा कि अपनी आय की धनराशि अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में उपयोग करें। राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार हुनरमंदों के लिए अनेक योजनाएं भी चला रही है, जिनका लाभ लेकर अपने परिवार की आमदनी बढ़ाने में भी आय सहायक हो सकती है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता,अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, महानिदेशक कारागार आनंद कुमार, अपर महानिदेशक जेल शरद कुमार कुलश्रेष्ठ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Exit mobile version