Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्यों का जीएसटी बकाया रोकना देश की जनता साथ धोखा : सोनिया गांधी

सोनिया गांधी sonia gandhi

सोनिया गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बकाया रोकने पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि भुगतान रोककर वह न सिर्फ राज्यों की अर्थव्यवस्था को तबाह कर रही है, बल्कि जनता के साथ धोखा भी कर रही हैं।

श्रीमती गांधी ने जीएसटी परिषद की बैठक से एक दिन पहले बुधवार को सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जीएसटी बकाया का भुगतान नहीं कर केंद्र सरकार राज्यों की अर्थव्यवस्था को संकट में डाल रही है। उनका कहना था कि राज्यों ने देशहित में केंद्र सरकार के साथ मिलकर जीएसटी का प्रावधान किया था, लेकिन केंद्र इसके तहत की गई व्यवस्था का पालन नही कर रहा है, जिससे राज्यों में आर्थिक संकट पैदा हो गया है।

सिद्धार्थनगर में 52 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 2070 पहुंची

उन्होंने कहा कि उन्हें मिली एक सूचना के अनुसार 11 अगस्त को वित्त मंत्रालय से संबद्ध संसद की स्थाई समिति की बैठक में केंद्रीय वित्त सचिव ने कथित रूप से कहा है कि केंद्र सरकार जीएसटी के तहत चालू वित्त वर्ष में 14 प्रतिशत के अनिवार्य भुगतान करने की स्थिति में नहीं है। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि मोदी सरकार राज्यों के हक को नकार रही है और प्रदेश सरकारों के साथ ही देश की जनता से धोखा कर रही है।

‘ऑनलाइन उधार की दुकान’ 28 अगस्त से करें खरीददारी, इन शहरों में शुरू होगी सुविधा

श्रीमती गांधी ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के साथ मजदूरों के साथ और बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है और अब वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति लेकर आई है जो प्रगति, धर्मनिर्पेक्षता तथा वैज्ञानिक मूल्यों के प्रति बहुत बड़ा धक्का है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार हर वर्ग के साथ अन्याय करने के साथ ही पर्यावरण से भी खिलवाड़ कर रही है। पर्यावण को लेकर सरकार की ईआईए2020 अधिसूचना के खिलाफ पूरे देश में हो हल्ला मचा हुआ है, क्योंकि यह प्रावधान लाकर सरकार देश के पर्यावरण को तबाह करना चाहती है। पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं।

Exit mobile version