Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली और एनसीआर में तूफान की चेतावनी , मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर इलाके के लेकर मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है । मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे तक दिल्ली और एनसीआर के तमाम इलाकों में तेज तूफानी हवाएं चल सकती हैं। साथ ही मध्यम से भारी बारिश की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। सतर्क करते हुए मौसम विभाग ने दक्षिणी, पश्चिमी दिल्ली, फारुखनगर, चूरू और मेहंदीपुर बालाजी इलाके में तेज बारिश की संभावनाएं व्यक्त की हैं।

नोएडा और गाजियाबाद में तूफान

मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, इन इलाकों में बनते कम दबाव के चलते तेज आंधी चल सकती है। इसके साथ ही यहां बिजली गिरने की आशंका भी जाहिर की है।

सुल्तानपुर में 64 नये काेरोना मरीज मिले, कुल मरीजों की संख्या 986 पहुंची

मौसम ने बताया कि इस दौरान नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज बारिश के साथ ही आंधी आने की संभावना है। वहीं मौसम के बदलने के साथ ही तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। बारिश की वजह से हवा में आद्रता की मात्रा भी काफी बढ़ जाएगी।

ऐसे में दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं के बाद चिपचिपाती उमस से लोगों को उमस से राहत मिलेगी

ऐसे में दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं के बाद चिपचिपाती उमस से लोगों को राहत मिलने की बात भी कही जा रही है। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के बाद एक बार फिर उमस बढ़ सकती है लेकिन तापमान में गिरावट के चलते कुछ राहत जरूर मिलेगी।

Exit mobile version