Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तूफान निवार : तमिलनाडु के 13 जिलों में गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश

तमिलनाडु के 13 जिलों में सार्वजनिक अवकाशPublic holiday in 13 districts of Tamil Nadu

तमिलनाडु के 13 जिलों में सार्वजनिक अवकाश

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने चक्रवाती तूफान निवार के मद्देनजर राज्य के 13 जिलों में गुरुवार को सार्वजिक अवकाश की घोषणा की है। निवार आज मध्यरात्रि में राज्य में प्रवेश कर जाएगा।  बता दें कि पुडुचेरी में भी गुरुवार तक छुट्टी की घोषणा मंगलवार को ही कर दी गई थी।

मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी ने चेम्बरमबक्कम कुंड (जलाशय) का दौरा करने के बाद इसकी घोषणा की। इस जलाशय की क्षमता 24 फीट पानी है और इसमें 22 फीट पानी भर गया है, जिसके कारण आज मध्याह्न 12 बजे इस कुंड के गेट खोल दिए गए।

India vs Australia: पहले वनडे मैच में भारत के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

उन्होंने राज्य के चेन्नई, तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, तिरुवन्नामलाई, तंजावुर, कुड्डालूर, तिरुवरुर, अरियालुर, पेरम्बलुर, नागपट्टिनम और पुदुक्कोट्टई जिले में गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इससे पहले चक्रवाती तूफान के मद्देनजर आज पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा पहले ही कर दी गई थी।

भारी बारिश के बीच श्री पलानीस्वामी शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित चेम्परमबक्कम जलाशय का मुआयना करने के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने अदियार नदी के निचले हिस्सों में रहने वाले लोगों के लिए प्रशासन की ओर से जारी की जा रही चेतावनी का निरीक्षण किया। चेन्नई शहर को पीने का पानी मुहैया कराने वाले मुख्य स्रोतों में से एक इस जलाशय से एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

तमिलनाडु के कांचीपुरम में तूफान से पहले बुधवार सुबह तेज बारिश शुरू हो गई है। वही पुडुचेरी में समुद्र तट पर लहरें उठ रही हैं। अब तक 49 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं और स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

पुद्दुचेरी में स्टेट इमरजेंसी रूम में बैठक जारी है और सावधानी के कदमों पर चर्चा की जा रही है. राज्य में एनडीआरएफ भी तैनात है। पुद्दुचेरी में एनडीआरएफ की टीम लोगों को लो लाइंग एरिया से सुरक्षित स्थान पर ले जा रही है। इसके साथ ही पोस्ट साइक्लोन मेजर्स के लिए भी एनडीआरएफ पूरी तरह तैनात है।

Exit mobile version