Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अजब-गजब : इस कमरे से आती है दिल के धड़कने और हड्डियों के रगड़ने की आवाज

silent room

silent room

आज हम आपको विश्व के सबसे शांत कमरे के बारे में बताने जा रहे हैं। ये कमरा कहीं और कहीं नहीं बल्कि माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस में है। ये रूम इतना ज्यादा शांत है कि इसमें जाने के बाद आपको अपने खून के बहने तक की आवाजें सुनाई देने लगती हैं। ये जगह बाहरी शोरगुल से बिल्कुल शांत और दूर है।

बप्पा को प्रसन्न करने के लिए लगाएं इन चीजों का भोग, मिलेगा मनचाहा आशीर्वाद

इसी वजह से इस रूम को दुनिया की सबसे शांत जगहों में माना जाता है। इसे काफी अच्छे से बनाया गया है, ताकि बाहर का हल्का सा भी शोर-गुल अंदर ना आ सके। इतना नहीं इस कमरे के भीतर प्रवेश लेने के बाद आपको अपनी ही ह्रदय के धड़कने की आवाजें भी सुनाई देंगी। आप यहां पर अपनी हड्डियों की रगड़ने की आवाजों को भी सुन सकते हैं।

अफगानिस्तान के साथ अपनी ही मुद्रा में व्यापार करेगा पाकिस्तान

एक रिपोर्ट की अनुसार इस कमरे के भीतर चलने पर हड्डियों के रगड़ने की आवाजें सुनाई देती हैं। देर तक बैठे रहने पर दिल की धड़कनें भी सुनाई देने लगती है। ये कमरा अमेरिका के वाशिंगटन में स्थित माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के हेडक्वार्टर में है। इस रूम के भीतर कई खास चीजों को रखा गया है, जो बाहर के शोर को अंदर प्रवेश नहीं आने देता।

Exit mobile version