दिल्ली एयरपोर्ट के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो दुबई से आने वाले दो यात्रियों से 560 ग्राम गोल्ड पेस्ट बरामद किया है।
ऑफिसर्स के अनुसार इंटेलिजेंस इनपुट से मिली जानकारी के बेसिस पर बिहार के दरभंगा में रहने वाले 31 साल के मोहम्मद उमर अली और यूपी के गाजियाबाद में रहने वाले धर्मेंद्र राजभर को दिल्ली एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने पकड़ लिआ। यह दोनों फ्लाइट नंबर एफजेड 431 से दुबई से दिल्ली आए थे।
लाठीचार्ज मामले में SDM के खिलाफ होगी न्यायिक जांच, पीड़ित परिवार को मिलेगी नौकरी
एयरपोर्ट के कस्टम विभाग के अनुसार सर्च के दौरान आरोपियों के साथ जो सामान था उसमें कोई अंजान चीज नहीं मिली। पर दोनों शख्स संदिग्ध नजर आ रहे थे जिसके चलते उनकी गहनता से जांच हुई।
जांच के चलते भूरे रंग का पेस्ट उनकी आस्तीन और कॉलर में छिपा मिला। पूछताछ के दौरान पता चल गया कि एक शख्स गोल्ड की डिलिवरी लेने आया था।









