Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अजब-गजब : हवा से बना पानी पियेंगे यात्री, रेलवे स्टेशन पर लगेगी ये मशीन

chandigarh railway station

chandigarh railway station

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर जल्दी ही पीने का शुद्ध पानी मिलेगा। इसकी शुरुआत इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन ने शुरू कर दी है। हवा से जल बनाने वाली मशीन लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। यह अद्भुत मशीन तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन की तर्ज पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी लगाई जाएगी। यह मशीन हवा की नमी से पानी बनाती है।

शमिता के लिए कैसा महसूस करते हैं राकेश? नेहा भसीन से खोली दिल की बात

इस पानी को ‘मेघदूत तकनीक’ से बनाया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों ने यह दावा किया है कि यह पानी पीने लायक होगा। मशीन से तैयार पानी डब्ल्यूएचओ और जलशक्ति मंत्रालय की गुणवत्ता के पैमानों पर खरा उतरेगा। इसे मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है।

मेंटॉर बनाए जाने पर धोनी पर निशाना, पूछा- रातों-रात ऐसी क्या जरूरत पड़ गई?

यह मशीन पर्यावरण के अनुकूल भी है। सबसे खास बात ये कि ये हर मौसम में काम करती है। यह किसी पानी के स्रोत पर निर्भर नहीं करती। यह कुछ भी वेस्ट उत्पन्न नहीं करती है। यह शोर भी कम करती है। हमेशा तापमान और नमी के स्तर को डिस्प्ले पर दिखाती है। मशीन हवा से सीधे पानी सोख लेती है।

Exit mobile version