Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ की बैठक में प्रांतीय अधिवेशन की बनी रणनीति

उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ की बैठक Uttar Pradesh Industrial Training Institute Staff Union meeting

उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ की बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ की बैठक डिप्लोमा इंजीनियर लघु सिंचाई विभाग, अलंकार सिनेमा रोड एकता भवन लखनऊ में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी से लखनऊ कैंट के विधायक सुरेश चंद्र तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि का स्वागत माला पहनाकर वह पुष्पगुच्छ देकर कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्वागत व सम्मान शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर किया।

कार्यक्रम में प्रांतीय संगठन मंत्री धनंजय सिंह, प्रांतीय प्रचार मंत्री डीके निगम ,प्रांतीय स्वागत एवं सांस्कृतिक मंत्री पवन मलिक ,प्रांतीय संयुक्त मंत्री सीएम श्रीवास्तव ,प्रांतीय उपाध्यक्ष विक्रम सिंह संजय वर्मा , प्रांतीय संयुक्त मंत्री विनय कुमार सिंह , मंडल सचिव नंदकिशोर मंडल सचिव उपेंद्र नारायण सिंह , अनूप कुमार सिंह कोषाध्यक्ष बरेली, अखिलेश्वर पांडेय, जिला शाखा संयुक्त मंत्री वाराणसी, प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना मिश्रा , आकांक्षा जयसवाल प्रयागराज , प्रदीप नागर, भानु प्रताप सिंह , मनोज झा प्रांतीय उपाध्यक्ष, यूपी सिंह सेवानिवृत्त प्रांतीय उपाध्यक्ष , एमपी सिंह सहित संपूर्ण प्रदेश के पदाधिकारी मंडल सचिव कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। कार्य समिति द्वारा मुख्य रूप से 5 प्रस्ताव पारित किए गए।

काव्या जोन्स, एक युवा गायिका की शानदार गायिकी के लिए हो जाइए तैयार

प्रांतीय महामंत्री रजनीश अरोड़ा व स्वयंभू अध्यक्ष अनिल कुमार पाठक के निष्कासन को कार्य समिति द्वारा सही ठहराते हुए स्वीकृति प्रदान की गई। प्रांतीय कोषाध्यक्ष राम दोहरे के सेवानिवृत्त होने के कारण कोषाध्यक्ष के रिक्त पद को भरने हेतु संजय वर्मा जिला मंत्री अमेठी को अस्थाई कोषाध्यक्ष नियुक्त किए जाने की सहमति प्रदान की गई जो प्रांतीय अधिवेशन अगले चुनाव तक कोषाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन करेंगे। प्रांतीय महामंत्री निष्कासन के कारण संवैधानिक नियमानुसार प्रांतीय संयुक्त मंत्री चूड़़ामणि श्रीवास्तव ने संविधान में प्रदत्त अधिकारों जैसा कि महामंत्री को प्राप्त है। इसके अनुसार निर्वहन करेंगे जो कि प्रांतीय अधिवेशन अधिक चुनाव तक के लिए होगा।

प्रांतीय चुनाव/अधिवेशन दिसंबर माह में ही कराने का निर्णय लिया गया है। अधिवेशन कराए जाने हेतु एक कई सदस्य कमेटी का गठन अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई 13 सूत्रीय कार्य जिसे पूर्ण किया जाना है। प्रतिबद्धता संघ के सभी पदाधिकारियों द्वारा जाहिर की गई जिसे शीघ्र ही पूर्ण कराया जाना है।

Exit mobile version