Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आवारा जानवर से हुई टक्कर, बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

Road Accident

Road Accident

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अन्तर्गत कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के अतरौली स्थित मामा के घर से होली मिलकर बुधवार की देर रात अपने घर वापस जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों की बाइक अचानक सड़क पर आये आवारा साँड से टकरा गयी, जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिये ट्रामा सेन्टर भेजा, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।वही गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव घर पहुंचे तो कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरोजनीनगर के पिपरसण्ड गांव निवासी संदीप(18वर्ष) अपने दोस्त हरीश(20वर्ष) निवासी कटी बगिया थाना बंथरा, लखनऊ के साथ बुधवार को मोहनलालगंज के अतरौली गांव स्थित अपने मामा के घर होली मिलने गया था, जहां से देर रात दोनों बाइक से मोहनलालगंज-बनी मार्ग होते हुये घर जा रहे थे, बाइक से जैसे ही डेहवा गांव के पास पहुंचे ही थे कि अचानक सड़क पर आये आवारा साँड से बाइक टकरा गयी, और दोनों बाइक सहित छिटककर दूर जा गिरे तथा गम्भीर रूप से घायल हो गये।

भारी नकदी देख चोर को दिल का दौरा पड़ा, अस्पताल में भर्ती होने पर खुला मामला

ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रुप से घायल संदीप व उसके दोस्त हरीश को इलाज के लिये एम्बुलेंस की मदद से ट्रामा सेन्टर भेजा। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पोस्टमार्टम के बाद दोनों दोस्तों के शव उनके घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर कोतवाली मोहनलाल गंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया देर रात आवारा साड से टकराकर दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हुये थे ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत होने की सूचना मिली है।

Exit mobile version