नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आज घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी नजर आ रही है। मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार ने 1.6 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार किया।
सुबह 11 बजे तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट (Share Market) में कुल 1,922 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,561 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 361 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। वहीं निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 49 शेयर हरे निशान में और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के रूप में इकलौता शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में आज 927.41 अंक की मजबूती के साथ 58,162.74 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शुरुआती मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स गिरकर 58,097.10 अंक तक पहुंच गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाजार में दोबारा खरीदारी शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स की चाल फिर तेज होती नजर आने लगी।
बाजार में लगातार जारी खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 10 बजे के करीब 1,087.14 अंक की उछाल के साथ 58,322.47 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव भी बनता नजर आया, जिसकी वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल गया। लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 11 बजे ये सूचकांक 966.98 अंक की मजबूती के साथ 58,202.31 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
करवा चौथ पर गुलजार हुआ सर्राफा बाजार, बिक गए इतने हजार करोड़ के सोने के गहने
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 307.95 अंक की बढ़त के साथ 17,322.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी में भी शुरुआती कारोबार के दौरान एक बार बिकवाली का दबाव बना, लेकिन उसके बाद इस सूचकांक ने भी खरीदारी के सपोर्ट से मजबूती का रास्ता तय करना शुरू कर दिया।
बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी के कारण सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक 317.30 अंक की मजबूती के साथ 17,331.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव भी बना, जिससे निफ्टी दोबारा नीचे गिरने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे ये सूचकांक 270.10 अंक की मजबूती के साथ 17,284.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने 1 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 620.77 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,856.10 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 294.50 अंक यानी 1.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,308.85 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 390.58 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,235.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 109.25 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,014.35 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।