नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के आदेश पर भू माफियाओं से जमीन खाली कराने का सिलसिला जारी है। अथॉरिटी ने बरौला और वाजिदपुर में एक ही दिन में करीब ₹36 करोड़ की जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया। इस जमीन पर अवैध कब्जा करके नर्सरी चलाई जा रही थी।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि हमारी टीम के 100 से ज्यादा कर्मचारी जेसीबी मशीनों के साथ गांव वाजिदपुर पहुंचे। यहां पर प्राधिकरण की भूमि का अवैध उपयोग किया जा रहा था। सीईओ का कहना है कि अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति या संस्था को अनुमति के बिना भूमि उपयोग परिवर्तन करने का अधिकार नहीं है। नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण अनुमति के बिना अनुमन्य नहीं है।
धमाके के साथ गिरी जेके कॉटन मिल की दीवार, दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल
सीईओ रितु महेश्वरी ने कहा है कि अवैध निर्माण को हटाने के लिए पहले नोटिस दिया जाएगा। अगर आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो ऐसे निर्माण बलपूर्वक ध्वस्त कर दिए जाएंगे। सोमवार को की गई कार्रवाई में 36 करोड़ रुपये की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। सीईओ रितु महेश्वरी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में भूमाफियाओं पर अथॉरिटी का बुल्डोजर लगातार चल रहा है। अथॉरिटी ने रिकॉर्ड कायम करते हुए एक साल में माफियाओं के कब्जे से 3,50,000 वर्गमीटर से ज्यादा की जमीन छुड़ा ली है, जिसकी कीमत कई हजार करोड़ रुपयों में है।