उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कानून व्यवस्था, शान्ति सद्भाव, महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिये नवसृजित थाने का गठन किया गया।
श्री शाही ने आज यहां नवसृजित थाना महुआडीह का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस के आधुनिकीकरण पर कार्य कर रही है। सलेमपुर व रुद्रपुर में नये फायर स्टेशन स्थापित किये गये हैं तथा बरियारपुर में भी नये थाने की स्थापना होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यह अपेक्षा है कि आम जनता के साथ पुलिस विभाग द्वारा सद्व्यवहार होना चाहियें। अपराधियों के साथ सख्ती का व्यवहार अपनाया जाना चाहिये। उन्होंने पुलिस विभाग से अपेक्षा करते हुए कहा कि इस थाने को अपने कार्य प्रणाली से माॅडल का रुप दें। अपराध हो तो उस पर कडाई बरतें तथा समयबद्धता के साथ उसका निस्तारण होना चाहिये।
कृषि मंत्री ने कहा कि बंन्जरिया में आईटीआई का शिलान्यास किया गया है बरवांमीर में भी एक आईटीआई प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि पांच नये नगर निकाय भी प्रस्तावित है। उन्होंने कृषक हित में संचालित योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन के कार्य किये जा रहे हैं।
प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पिता की हत्या, हत्यारोपी बेटी प्रेमी के साथ गिरफ्तार
श्री शाही ने कहा कि उसी की कड़ी में आज महुआडीह थाने का सृजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस थाने में रामपुर कारखाना के 64 तथा गौरी बाजार थाना क्षेत्र के 10 गांव सहित कुल 74 गांव सम्मिलित किये गये है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सृजन की पहल एवं प्रयासो की सराहना की।
इस मौके पर जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि आम जनमानस,गरीब व्यक्तियों की सुनवायी हो उसका त्वरित समााधान हो, यह शासन की मंशा है, जिसके अनुरुप हर समस्याओं के समाधान के लिये कदम उठाये गये हैं । जमीन संबंधित समस्याओं के लिये राजस्व व पुलिस विभाग को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि आबादी क्षेत्र में स्वामित्व योजना लागू की गयी है। अब खतौनी की तरह घरौदी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इसका सर्वे का कार्य ड्रोन द्वारा किया जायेगा।
दुनिया के नंबर -1 बैडमिंटन खिलाड़ी केंतो मोमोता कोरोना पॉजिटिव, जापान को बड़ा झटका
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र ने कृषि मंत्री, जिलाधिकारी के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि आज एक चौकी थाने के रुप में खडी हुई है, इसमें कृषि मंत्री जी का असीम सहयोग रहा है कि प्रस्ताव के दो माह के अन्दर ही नये थाने का सृजन हुआ। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार के प्रयास से बेलवां गांव में जमीन की उपलब्धता हुई है, जिसमें एक भाग में थाना भवन तथा दूसरे भाग में वाहनो के लिये यार्ड बनाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्यायें दूर हो, महिलाओं, बुजुर्गो, बच्चो के सम्मान का इस थाने को केन्द्र बनाये, इसके लिये पुलिस विभाग कार्य करेगें। पीडित व्यक्ति के सम्मान का ख्याल रखा जाये तथा किसी भी समस्याओ को टालने की प्रवृति नहीं होनी चाहिये।