Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘सशक्त एवं सुरक्षित नारी, हम सभी है जिम्मेदारी’

राष्ट्रीय सेवा योजना

राष्ट्रीय सेवा योजना

लखनऊ। राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्विद्यालय व समाज कार्य विभाग लखनऊ विश्विद्यालय द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके समापन समारोह में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय लखनऊ विश्विद्यालय ने ‘सशक्त एवं सुरक्षित नारी’ का सन्देश देते हुए हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ करते हुए आयोजित पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षित बेटियां ही समाज को सही दिशा दे सकती हैं और समाज को आगे ले जाने में अहम् भूमिका निभा सकती हैं, विभिन्न परेशानियों और सामाजिक दबावों के बाद भी आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी पहचान बना रही हैं। चाहे वो शिक्षा क्षेत्र हो, राजनीती हो, विज्ञानं व तकनीकी क्षेत्र हो या खेलकूद हो, बेटियां सभी जगह अपना परचम लहरा रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं और पूरे समाज के लिए प्रेरणाश्रोत बन रही हैं। कुलपति ने स्वयं सेवकों द्वारा बनाये गए सेल्फी फोटो पॉइंट पर फोटो खिंचवाते हुए सभी को महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण का सन्देश भी दिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा. अशोक श्रोती, क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत सरकार ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना में छात्राएं आगे आकर सभी तरह कि गतिविधियों में प्रतिभाग करती हैं और प्रभावी नेतृत्वकर्ता बनती हैं।शिक्षा के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षायों में भी सफलता पा रही हैं ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने माइम व नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से महिला सुरक्षा एवं सुरक्षित यात्रा विषय पर सभी को जागरूक किया। कार्यक्रम के संचालन कर रहे डा. राकेश द्विवेदी, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्विद्यालय  ने कार्यक्रम के दो दिवसीय गतिविधियों का विवरण देते हुए बताया कि मिशन शक्ति केवल लड़कियों कि जिम्मेदारी नहीं है।

पश्चिम बंगाल में गरजे योगी, बोले- रामद्रोहियों का भारत और बंगाल में कोई काम नहीं

 

इसमे लडकों कि सहभागिता भी उतनी ही आवश्यक है तभी हम जेंडर न्यूट्रल समाज बना पाएंगे I उन्होंने कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में सोमवार को महिला सुरक्षा विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें डा. संगीता शर्मा, सदस्य, बाल कल्याण समिति ने महिला एवं बालिकाओं से सम्बंधित विभिन समस्याओं का जिक्र करते हुए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनायों व हेल्प लाइन के बारे में चर्चा की, उन्होंने छात्र छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर भी दिया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा. अंशुमाली शर्मा, राज्य संपर्क अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवायों में महिला एवं बाल सुरक्षा से सम्बंधित कानून कि जागरूकता कि विशेष आवश्यकता है। जब तक हम जे जे एक्ट, पोक्सो एक्ट आदि कानूनों को नहीं जानेंगे। तब तक पूरी तरह किसी भी पीड़ित की मदद नही कर पाएंगे।

पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम के प्रथम दिन कुल 163 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रो. पूनम टंडन, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डा. दुर्गेश श्रीवास्तव निदेशक आईपीपीआर, डॉ. कुसुम यादव, सदस्य मिशन शक्ति लविवि, प्रो. ए के भारतीय विभागाध्यक्ष, समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ. रूपेश कुमार, डॉ. किरण शर्मा, डॉ. विभावरी सिंह, डॉ. मोहिनी गौतम कार्यक्रम अधिकारी रासेयो आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version