न्यूजीलैंड में गुरुवार को भूकंप (Earthquake) के तीव्र झटके महसूस किए गए। भूकंपीय गतिविधि पर नजर रखने वाली संस्था यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक केरमाडेक द्वीप समूह में 7.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
भूकंप (Earthquake) से हुए नुकसान की जानकारी भूकंप समुद्र में आया है इसलिए विशेषज्ञों का मानना है कि भूकंप के एपिक सेंटर से तीन सौ किमी के दायरे में सुनामी आने का खतरा है। प्रशासन की तरफ से संभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 6 फरवरी को तुर्किये और सीरिया में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसने व्यापक पैमाने पर तबाही मचाई थी। इस भूकंप ने करीब 50 हजार लोगों की जान ले ली।