Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भूकंप के तेज झटके से हिला ये देश, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake

earthquake

ताइवान के ताइपे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। यूरोपीय-भूमध्य भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने बताया है कि हुआलिएन काउंटी में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया है। लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी जानमाल के हानि की सूचना सामने नहीं आई है।

मौसम ब्यूरो के अनुसार, भूकंप की गहराई छह किलोमीटर की रही, जोकि हुआलिएन काउंटी के तट से लगभग 30 किलोमीटर (19 मील) दूर दोपहर (0400 GMT) के ठीक बाद आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने 5.9 मैग्नीट्यूड रीडिंग और 12 किलोमीटर की गहराई की सूचना दी।

ताइवान नियमित रूप से भूकंपों से प्रभावित होता रहा है क्योंकि द्वीप दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है। 6.0 या उससे अधिक तीव्रता के कुछ भूकंप जानलेवा साबित हो सकते हैं, हालांकि यह बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि भूकंप कहां और कितनी गहराई पर आता है।

ताइपे में इस साल पिछले भूकंपों की तुलना में राजधानी में झटकों की तीव्रता कम महसूस हुई। सितंबर में ताइवान के पूर्वी तट पर 6.9-तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कुछ इमारतें गिर गईं थीं।

‘शादी करो नौकरी पाओ’! जानिए यूपी सरकार का पूरा प्लान

वहीं, अभी हाल ही 20 नवंबर को उत्तरी ताइवान में यिलान काउंटी से दूर फिलीपीन सागर में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र यिलान शहर के पूर्व-दक्षिण पूर्व में लगभग 27 किमी (17 मील) था। भूकंप लगभग 72 किमी (45 मील) की गहराई पर आया था और पूरे उत्तरी व मध्य ताइवान में कमजोर झटकों को महसूस किया गया था। भूकंप से किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई थी। मौसम ब्यूरो ने भूकंप आने के बाद सुनामी आने की भी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की थी।

Exit mobile version