काबुल। अफगानिस्तान में शनिवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के पश्चिमी क्षेत्र में था। यह भूकंप करीब 12.11 मिनट पर दर्ज किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 रही। इसके बाद 30 मिनट के अंदर यहां 3 आफ्टर शॉक भी आए।
भूकंप (Earthquake) के झटके इतने तेज थे कि लोग डर से अपने घरों से बाहर निकल आएं। भूकंप के झटकों से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 78 लोग घायल हुए हैं। भूकंपीय गतिविधि का केंद्र हेरात शहर से 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में पहचाना गया है।
एक घंटे में चार बार कांपी नेपाल की धरती, तस्वीरों में देखें भूकंप से तबाही का मंजर
मंगलवार को नेपाल में एक के बाद एक चार भूकंप (Earthquake) आए, जिनमें सबसे तीव्र तीव्रता 6.2 थी। इसके झटके दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किये गये।