उत्तर प्रदेश में लखनऊ के विभिन्न इलाकों में वाराणसी के एक दुकानदार समेत तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाका इलाके में स्थित अमर प्रेम होटल में वाराणसी के रहने वाले एक दुकानदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि वाराणसी निवासी भोलानाथ का 41 वर्षीय पुत्र अमित 22 जून को अमर प्रेम होटल में ठहरा था। उसके कमरे से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देख तो अमित का शव पंखे में गमछे के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने वाराणसी में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा रखी है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। अमित किराने की दुकान करता था और अविवाहित था।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सरोजनीनगर इलाके में रहीमाबाद शराफतनगर निवासी 40 वर्षीय प्रापर्टी डीलर अजित कुमार शराब पीने का आदी था। कल अजित और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था। उसके बाद पत्नी अपने 15 साल के पुत्र को लेकर न्यू रहीमाबाद अपने मायके चली गई थी। उसके बाद अजित कुमार ने पंखे में चादर का फंदा बनाकर कर फांसी लगा ली,जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
प्रवक्ता ने बताया कि गोसाइगंज इलाके में सलाैली निवासी विश्राम रावत 22 वर्षीय बृजेश रावत ने आज अपने खेत गया और नीम के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि दो साल पहले बृजेश की शादी हुई थी। शादी के दो-तीन दिन बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी। पत्नी के वापस नहीं आने से वह परेशान रहता था। संभवत: उसकी कारण उसने यह कदम उठाया। बृजेश खेती करता था।