कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में होमगार्ड की बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, बिधनू के गंगापुर निवासी मलखान सिंह होमगार्ड है। गुरुवार को उनकी बीए में पढ़ने वाली 23 वर्षीय बेटी हिमांशी ने संदिग्ध हालत में दुपट्टे का फंदा बनकार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटी का शव फंदे से लटका देख परिजनों को घटना की जानकारी हुई और परिवार में मातम पसर गया।
सूचना पर बिधनू थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारते हुए कब्जे में लेकर पूछताछ की। परिजनों का कहना है कि बेटे को कुछ समय से मानसिक बीमारी से परेशान चल रही थी। उसका इलाज कराया जा रहा था, इस बीच आज उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।