Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत

Bus

औरैया। दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई। वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार विद्युत उप केंद्र आनेपुर में संविदा पर तैनात तिलक नगर औरैया निवासी अविनाश दुबे पुत्र संजय दुबे अपने दोस्त सत्यम यादव पुत्र बलवीर सिंह यादव निवासी पैगंबरपुर औरैया को साथ लेकर उसे परीक्षा दिलाने जनता महाविद्यालय अजीतमल जा रहा था। जैसे ही उसकी मोटरसाइकिल पूठा गांव के समीप हाईवे पर पहुंची तभी एक ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सत्यम यादव की मौके पर ही मौत हो गई तथा अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से अविनाश को अजीतमल स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया।

घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक अजीतमल शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर सड़क दुर्घटना (Road Accident)  में एक युवक की मौत हुई है। उसका साथी घायल हुआ है, जिसे उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। वहीं मोटरसाइकिल में टक्कर मारने वाले ट्रक को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version