Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टैंकर की चपेट में आने से छात्र की मौत

Road Accident

Road Accident

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को फोरलेन पर लखनऊ से जौनपुर की ओर जा रहे टैंकर (Tanker) की चपेट में आने से कोचिंग पढ़ कर घर वापस जाते समय एक छात्र की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार जिले में तेजी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी करन निषाद (24) प्रतिदिन की तरह अपनी रेंजर साइकिल से बदलापुर में कोचिंग करने गया था कि सुल्तानपुर गांव के पास एक रेस्टोरेंट के सामने पीछे से आ रहे टैंकर (Tanker) की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

घटना के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गयी। भीड़ के कारण करीब 30 मिनट तक फोरलेन पर आवागमन प्रभावित रहा। प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने पुलिस कर्मियों को भेजकर मौके से टैंकर तथा चालक को हिरासत में लिया और भीड़ को हटाकर आवागमन बहाल कराया। मृतक करन अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

Exit mobile version