Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिड डे मील में खिचड़ी खाने के बाद छात्रा की मौत, प्रिंसिपल को किया निलंबित

Mid Day Meal

मिड डे मील खाने से छात्रा की मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील (एमडीएम) में खिचड़ी खाने के बाद एक छात्रा की मौत हो गई।

पुलिस ने आज यहां कहा कि प्राथमिक विद्यालय जैदोपुर में बुधवार को मिड डे मील में बच्चों को खिचड़ी दी गई थी । खिचड़ी खाने के कुछ देर बाद कक्षा एक की छात्रा छह वर्षीय गुंजन की तबियत खराब होने लगी। विद्यालय के शिक्षक ने छात्रा को घर भेज दिया।

घर में स्थिति और खराब होने पर परिजन अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजन छात्रा का शव लेकर विद्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी, बांसडीह एसडीएम दुष्यंत मौर्य, बीएसए शिवनारायण सिंह पुलिस फोर्स के साथ विद्यालय पहुंचे।

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी हुआ धड़ाम

आरंभिक पूछताछ के बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिवकुमारी यादव को निलम्बित कर दिया गया। परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसडीएम ने बताया कि प्रथम दृष्टया छात्रा के गले में बेर का बीज अटकने की बात सामने आ रही है। वह घर बेर लेकर आई थी।

उन्होंने बताया कि जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि छात्रा की मौत कैसे हुई थी। बीएसए ने बताया कि विद्यालय में अस्सी छात्र पंजीकृत हैं। चौंतीस छात्र विद्यालय आए थे और सभी ने एमडीएम में बनी खिंचड़ी खायी थी। उन्होंने बताया कि खिचड़ी का नमूना जांच के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version