कक्षा नौ की छात्रा सौम्या की गुरुवार को संदिग्धावास्था में स्कूल की छत से गिरकर मौत हो गई।
यह घटना प्रेक्सिस विद्यापीठ शिवा कॉलोनी की है। घटना आज सुबह 9:30 बजे से 10:30 के बीच की है। स्कूल प्रबंधक ने आनन-फानन में छात्रा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पिता राजेश ने मामले को संदिग्ध बताया और जांच की मांग कर रहे हैं। पढ़ाई के नाम पर प्रेक्सिस कोचिंग सेंटर पर बच्चों के उत्पीड़न की भी हो जांच।
घटना को लेकर कोतवाल शिवाकान्त मिश्रा ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।