Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्राथमिक विद्यालय का बाउंड्री वॉल और गेट गिरने से एक छात्रा की मौत

Death

death

प्रतापगढ़। जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय (School) में लगा गेट और बाउंड्री वाल गिरने से गेट के नीचे दबकर एक छात्रा की मौत ( death) हो गई। वहीं दो छात्र घायल हो गए। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और हड़कंप मच गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए कुंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर किया है। हादसे की सूचना पर छात्रा के परिजन विद्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे। पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कुंडा के बाने मऊ प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गई थी, लेकिन वहां समय पर अध्यापक नहीं आने के कारण गेट बंद था। वह कुछ बच्चों के साथ गेट पर लटककर खेलने लगी, तभी गेट और बाउंड्री वाल ढह गई और इसमें एक सात वर्ष की बालिका बंदना दब गई, जिसकी मौके पर ही मौत ( death) हो गई। जबकि दो अन्य छात्रों को आसपास के लोगों ने दौड़कर मलबे से निकाल लिया और अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस भीषण घटना के बाद जैसा कि अतीत में होता रहा है उसी परंपरा का अनुसरण करते हुए जिले के आला हकीम ने अब जांच की बात कही है, जबकि इसी तरह बीएसए ने भी मामले की जांच कराए जाने की बात की है। तमाम सवालों के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर निर्माण कार्य के दौरान अधिकारियों ने निरीक्षण क्यों नहीं किया। विभाग के जेई जो इस निर्माण कार्य की निगरानी करते हैं, उनकी जवाबदेही क्यों नहीं तय हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना इसलिए भी घटी है, क्योंकि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता किया गया और निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता किस लिए हुआ है क्योंकि इसमें 40 से 45 प्रतिशत तक कमीशन दिया गया है। हालात बेहद गंभीर है ऐसे में यदि कभी किसी स्कूल या अस्पताल की छत ढह गई तो क्या होगा तमाम कोशिशों के बावजूद जिले में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस मुद्दे को लेकर जिले के आला हाकिम गंभीर भी नजर नहीं आ रहे।

जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय का गेट और बाउंड्रीवाल गिरने की घटना हुई है। एक छात्रा की मौत हुई है, दो छात्र घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।एसडीएम कुंडा को मौके पर भेजा गया है। मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी, यदि मानक के अनुसार विद्यालय की बाउंड्री नहीं बनाई गयी है तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी।

Exit mobile version