प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैलघाट पर गुरूवार दोपहर स्नान करने गए छात्र की यमुना में डूबकर (drown) मौत हो गई। हालांकि नाविकों ने उसकी जान बचाने का प्रयास किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
नैनी के चकरघुनाथ निवासी शुऐब उर्फ राजू (20) पुत्र अब्दुल हलीम दो भाई और दो बहनों में आविवाहित एवं छोटा था। उसकी मां का निधन हो चुका है। पिता प्राइवेट काम करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता है। वह इस वर्ष हाईस्कूल का छात्र था।
गुरूवार दोपहर वह घर से यमुना नदी में स्नान करने के लिए अरैल घाट पर गया। जहां स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। शोर सुनकर वहां मौजूद नाविक उसे बचाने की कोशिश किया और किसी तरह गहरे पानी से बाहर निकाला और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान कराने के बाद, परिवार को खबर दी और शव को विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।