फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को दो मोटर साईकिलों की जोरदार भिड़ंत (collision) में परीक्षा देकर लौट रही एक छात्रा की मौत हो गयी। जबकि एक छात्र घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया है।
थाना नारखी क्षेत्र के नगला बीच निवासी अंशिका (15) पुत्री क्षत्रपाल सिंह मोटर साईकिल पर थाना नारखी क्षेत्र के नगला सिकन्दर निवासी साहिल (19) पुत्र हनीफ के साथ शिकोहाबाद से परीक्षा देकर घर लौट रही थी। तभी थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव चनौरा के समीप अचानक उसकी मोटर साईकिल की दूसरी मोटर साईकिल से भिड़ंत (collision) हो गयी। हादसे में अंशिका की मौत हो गयी। जबकि साहिल घायल हो गया।
दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। यह जानकारी घायल के साथ आये लोगों ने दी है।
दरोगा ने कोतवाल को लाठियों से पीटा, एसपी ने दर्ज कराया मुकदमा
दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र के मदनपुर निवासी राजबहादुर पुत्र सतीश अपनी पत्नी मार्गश्री व पुत्र रामशंकर को मोटर साईकिल पर बैठाकर कहीं जा रहे थे। तभी थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव मोड़ा के समीप किसी वाहन की टक्कर से तीनों घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां हालत बिगड़ने से इन्हें आगरा रैफर कर दिया गया है।
तीसरी घटना में थाना जसराना क्षेत्र के नगला बरी निवासी सावित्री पत्नी वंटू बाइक पर जाते समय गिरकर घायल हो गयी। घायल को अस्पताल लाया गया है।