Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

10वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र की गोली मारकर हत्या

Firing

Firing

अमेठी। मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दसवीं की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी (Student) की गोली मारकर (shot) हत्या कर दी गई। यह वारदात विद्यालय से महज दौ सौ मीटर की दूरी पर हुई और बेखौफ हत्यारे असलहा लहराते हुए फरार हो गये। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई।

रसूलाबाद की कोतवाली क्षेत्र के धरौली गांव निवासी सुशील कुमार सिंह का 15 वर्षीय पुत्र सौरभ उर्फ देवांश सिंह दसवीं का छात्र था। वह आज अपना अंतिम पेपर देने के लिए विद्यालय जा रहा था। स्कूल से महज दौ सौ मीटर की दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मारकर फरार हो गये।

छात्र के साथ मौजूद उसका साथी विशाल ने भागकर घटना की जानकारी परिवार को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनके बेटे की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह पहुंचकर घरवालों से बातचीत की।

सर्राफ के आवास पर डकैती, दंपत्ति घायल

मृतक के चाचा विनोद सिंह ने बताया कि चार पांच लोगों ने घेरकर पहले भतीजे को लाठी-डंडे से मारा है फिर गोली मार दी।

एसपी ने बताया कि मौके पर लोगों के बातचीत में पता चला है कि बच्चों के बीच में कोचिंग में आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। फिलहाल विवेचना चल रही है यथा शीघ्र अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version