Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों की मदद के लिए छात्र संगठनों ने बदला तरीका

नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2020-21 में छात्रों की दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। ऐसे में छात्र संगठनों ने भी छात्रों से जुड़ने व उनकी मदद करने का नया तरीका निकाल लिया है। डीयू के छात्रों से जुड़ने के लिए सभी प्रमुख संगठनों ने अपना हेल्पलाइन नंबर, मेल आईडी, सोशल मीडिया पेज व ट्विटर अकाउंट जारी किया है।

छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी आशुतोष सिंह का कहना है कि हमने कटऑफ निकलने से पहले ही एक केंद्रीयकृत लैंडलाइन नंबर 011-27662725, व्हाट्सएप नंबर 9818459062 और मेल आईडी admissions.du2020@gmail.com जारी किया गया है।

पॉलीटेक्निक संस्थानों में जल्द होगी 2400 पदों प्रवक्ता की भर्ती

छात्रों को समस्या है तो इस पर मेल कर सकते हैं। इसके अलावा डीयू के कॉलेजों को 8 जोन में बांटा गया है और हर जोन में एक पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। ये पदाधिकारी संबंधित जोन में छात्रों को आने वाली परेशानियों के समाधान की कोशिश करेंगे।

प्रवेश संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) और छात्र संगठन इकाई सीवाईएसएस ने डीयू में दाखिला प्रक्रिया को लेकर होने वाली शिकायतों के समाधान के लिए कमेटी गठित की है। कमेटी में दिल्ली विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर, कर्मचारी और छात्रों को रखा गया है।

डीटीए के संयोजक हंसराज सुमन ने छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील है कि घर में रहकर ही प्रवेश संबंधी फॉर्म भरें। साथ ही दाखिले के दौरान किसी सर्टिफिकेट के न होने, जाति प्रमाण पत्र या किसी तरह की त्रुटि होने संबंधी परेशानी हो तो छात्र कॉलेज या विश्वविद्यालय से संपर्क करें।

Exit mobile version