Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छात्र ने गोली मारकर की आत्महत्या, फीस जमा न होने से था निराश

suicide

suicide

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने तमंचे से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। छात्र स्कूल फीस के लिए पिता से रकम नहीं मिलने से निराश था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।

पुलिस उपाधीक्षक (सदर) महेंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि निगोही थाना अंतर्गत कस्बे में रहने वाले परमेश्वर दयाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। दयाल का बेटा अनूप कुमार 12वीं कक्षा में पढ़ता था।

तेज रफ्तार ने बुजुर्ग को मारी जोरदार टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस उपाधीक्षक ने दयाल के हवाले से बताया कि दो दिन पहले अनूप (18) ने उनसे शुल्क जमा करने के लिए आठ हजार रुपए मांगे थे। इसके बाद बुधवार को अनूप ने फिर से शुल्क की व्यवस्था करने को कहा लेकिन रकम नहीं मिलने से नाराज होकर तमंचे से उसने गोली मार ली।

कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अनूप ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version