Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

परीक्षा देने गई छात्रा पर चाकू से वार कर मारी गोली, हत्यारोपी गिरफ्तार

murder

murder

राजस्थान के जयपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक कॉलेज छात्रा को शनिवार सुबह को उसके ही प्रेमी ने गोली मार दी। यह सब तब हुआ जब छात्रा परीक्षा देने पहुंची थी। पुलिस के अनुसार युवक व युवती का प्रेम प्रसंग रहा है।

यह घटना जयपुर के राजापार्क इलाके की है। यहां एक कॉलेज में छात्रा स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा देने आई थी। पुलिस उपायुक्त राहुल जैन ने पीटीआई को बताया कि युवती सुबह सात से दस बजे के दौरान होने वाली परीक्षा देने आई थी। आरोपी ने पहले उस पर चाकू से हमला किया फिर गोली चला दी।

देश में कोरोना रिकवरी दर 82.46 फीसदी, संक्रमितों की संख्या 59.92 लाख के पार

घायल युवती को एसएमएस अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती शहर के किसी और कॉलेज में पढ़ती थी और परीक्षा देने राजा पार्क के एक कॉलेज में आई थी।

पुलिस के अनुसार आरोपी विष्णु चौधरी धौलपुर का रहने वाला है और जयपुर में प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। उसे घटना के तुरंत बाद पकड़ लिया गया।

विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.26 करोड़ के पार, 9.90 लाख लोग कालकवलित

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनोज चौधरी ने बताया कि आरोपी व युवती में लगभग एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी कथित तौर पर युवती के किसी और युवक से कथित रिश्ते से नाराज था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि युवती ने उसे धोखा दिया जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।

Exit mobile version