सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शिक्षा के मंदिर एक स्कूल में छात्र के ताबड़तोड़ गोलियां (Shot) चलाने से हड़कंप मच गया। जहां 12 वीं के एक छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल पर क्लास के अंदर ही गोलियां चला दी। जहां गोली लगने से प्रिंसिपल गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं, डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद प्रिंसिपल को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया है। हालांकि, घटना के बाद से ही आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी छात्र की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
दरअसल, ये घटना सदरपुर थाना क्षेत्र के आदर्श राम स्वरूप इंटर कॉलेज की है। वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा को इसी स्कूल के इंटर के छात्र गुरविंदर सिंह कौर ने गोली मार दी। मिली जानकारी के मुताबिक,कॉलेज के इंटर के छात्र गुरविंदर सिंह और रोहित के बीच किसी बात को लेकर कल विवाद हो गया था। जहां पर दबंग छात्र गुरविंदर ने इस दौरान स्कूल में तोड़फोड़ भी की तो स्कूल प्रिंसिपल ने दोनों छात्रों को डांट फटकार कर पिटाई भी की।
वहीं, परिजनों का कहना है कि इस दौरान छात्र गुरविंदर ने यह धमकी भी दी कि प्रिंसिपल ने मुझे मारा है। ऐसे में मैं उन्हें कल गोली मार दूंगा। परिजनों का कहना है कि इस धमकी को स्कूल प्रबंधन ने संज्ञान नहीं लिया था। जहां आज सुबह तकरीबन 8:30 बजे जब प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा स्कूल के क्लासों में राउंड लगा रहे थे तो इसी दौरान दबंग छात्र गुरविंदर सिंह एक के बाद एक ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दी। स्कूल की भीड़ को आता देखकर छात्र फरार हो गया।
उप्र विधानसभा के सत्र में खेल रहे हैं ताश और कर रहे हैं प्रदेश का नाश: अखिलेश
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रिंसिपल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि फरार छात्र गुरविंदर की तलाश के लिए पुलिस की 2 टीमें लगायी गयी है, जिससे छात्र की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सकें।