पटना| बिहार बोर्ड से फिर मैट्रिक की परीक्षा देना चाहते हैं। फिर आगे पढ़ने की इच्छा हो रही है। ऐसे छात्रों को बिहार बोर्ड दोबारा मौका दे रहा है। वह भी पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर पर। बोर्ड की मानें तो 2014 से 2019 तक के अनुत्तीर्ण छात्र 2021 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। यानी एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर अनुत्तीर्ण विद्यार्थी छह बार परीक्षा दे सकेंगे।
बिहार में अप्रोच रोड के टूटने से विपक्ष ने उठाए सवाल, उद्घाटन से पहले कैसे टूटी सड़क
बोर्ड ने प्रदेशभर के स्कूलों को इसकी सूचना दी है। बोर्ड की मानें तो 2014, 2015, 2016, 2017, 2018 और 2019 में पंजीकृत वैसे अनुत्तीर्ण छात्र, जो 2021 में सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। वे अपने स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। संबंधित स्कूल के प्राचार्य बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन कर परीक्षा फॉर्म भरेंगे। बोर्ड की मानें तो संबंधित छात्र को अपना पुराना रौल नंबर, रौल कोड, परीक्षा वर्ष, और पंजीयन संख्या देना होगा। इससे छात्र का पुराना सारा विवरण बोर्ड के पास उपलब्ध हो जाएगा। उसी के अनुसार छात्र की सारी प्रक्रिया आगे की जाएगी।
वाराणसी के एडिशनल सीएमओ डॉ. जंग बहादुर की कोरोना वायरस से मौत
बिहार बोर्ड के इस प्रयास का कई स्कूलों ने स्वागत किया है। बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल की प्राचार्य मीना कुमारी ने बताया कि कई बार छात्राएं फेल होने के कारण आगे कंपार्टमेंटल आदि में शामिल नहीं होती हैं। मगर बाद में उन्हें लगता है कि वह दुबारा परीक्षा दें। आए दिन ऐसी छात्राएं संपर्क भी करती हैं। वहीं, पटना हाई स्कूल के प्राचार्य रवि रंजन ने बताया कि यह एक अच्छा प्रयास है। इससे बहुतों को फायदा होगा।