प्रयागराज| इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के शैक्षिक सत्र 2019-20 के छात्रों से समर हॉस्टल की फीस नहीं ली जाएगी। कोरोना के चलते छात्रों को इस बार समर हॉस्टल आवंटित नहीं किया गया है। ऐसे में छात्रों को मई और जून का अतिरिक्त हॉस्टल शुल्क नहीं देना होगा। यह निर्णय इविवि प्रशासन ने लिया है।
ज्ञात हो कि इविवि में एक शैक्षिक सत्र (दस माह) के लिए हॉस्टल शुल्क लिया जाता है। अप्रैल में हॉस्टल वॉशआउट कराया जाता है। इसके बाद इविवि प्रशासन शोधार्थियों को समर हॉस्टल आवंटित करता है।
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 70% पाठ्यक्रम के साथ सैंपल प्रश्नपत्र किया जारी
शोधार्थियों के साथ उन छात्रों को भी रहने की अनुमति दी जाती है, जो देश के किसी भी लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। इसके अलावा दिव्यांग छात्र-छात्राओं को भी समर हॉस्टल में रहने की सुविधा दी जाती है। इसके लिए छात्रों को मई और जून की हॉस्टल की फीस अलग से देनी पड़ती है।
डीएसडब्ल्यू प्रो. केपी सिंह ने बताया कि इस बार मई और जून के समर हॉस्टल की फीस छात्रों से नहीं ली जाएगी, क्योंकि कोरोना काल में अधिकांश छात्र हॉस्टल में नहीं रहे हैं। लेकिन जो छात्र हॉस्टल में इस दौरान रहे हैं उनसे समर हॉस्टल की फीस ली जाएगी।