Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘नबन्ना अभियान’: हावड़ा ब्रिज पर उग्र छात्रों ने तोड़ दी लोहे की दीवार, 4 छात्र हिरासत

Nabanna Abhiyaan

Nabanna Abhiyaan

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। छात्रों ने पहले ही ‘नबन्ना अभियान’ (Nabanna Abhiyaan) प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसे रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है।

हावड़ा ब्रिज (Howrah Bridge) को सील कर दिया गया है। ब्रिज पर लोहे की दीवार खड़ी की गई है, जिसे प्रदर्शनकारी छात्रों ने खींचकर हटा दिया है। 4 छात्रों को हिरासत में लिया गया है।

लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ रही पुलिस

प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस वाटर कैनन की मदद से उन्हें पीछे धकेल रही है। हालांकि, पानी की तेज बौछारें पड़ने और पीछे धकेले जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी दोबारा उठकर फिर प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर भारी तादाद में पुलिसबल तैनात है। आगे बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को लाठी की मदद से भी खदेड़ा जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने हटाई बैरिकेडिंग

नबन्ना प्रोटेस्ट (Nabanna Abhiyaan) के लिए निकले छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है। इस के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया है। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं। पुलिस फिलहाल छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है कि वे यहां से हट जाएं। पुलिस उन्हें कह रही है कि उनका प्रदर्शन गैरकानूनी है।

Exit mobile version