Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कस्तूरबा सरकारी कॉलेज में गैस लीक, 25 छात्रों की बिगड़ी तबीयत

Gas Leak

Gas Leak

नई दिल्ली। तेलंगाना के कस्तूरबा सरकारी कॉलेज में गैस लीक (Gas leak) की घटना सामने आई है। इस वजह से 25 छात्रों की तबीयत खराब हुई है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। कौन सी गैस लीक हुई है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है। मौके पर फॉरेंसिक टीमें भी पहुंच गई हैं, उनकी तरफ से जांच शुरू कर दी गई है।

गैस लीक होने की वजह से कई छात्रों को दिक्कत होने लगी थी। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था और प्रशासन ने बिना समय गंवाए सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया।

कहा जा रहा है कि सभी बीमार छात्र खतरे से खाली हैं और उनका इलाज जारी है। किस वजह से ये गैस लीक हुई है, क्या किसी की कोई लापरवाही थी, इन बातों को लेकर कोई स्पष्टता नहीं आई है।

DM पुलकित खरे के फर्जी साइन कर इस फर्म को दिलाया काम, केस दर्ज

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें हैं कि प्रैक्टिल लैब में कोई टेस्ट करने के दौरान ये गैस लीक हुई है और उसी वजह से छात्रों की तबीयत खराब हुई। लेकिन अधिकारियों या फिर स्कूल प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इससे पहले भी कई राज्यों में अलग-अलग कारणों की वजह से गैस ली की खबरें सामने आई हैं।

Exit mobile version