लखनऊ| उत्तर प्रदेश में पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा में न शामिल होने वाले छात्रों को भी दाखिले का मौका मिलेगा। वेबसाइट पर सीधे दाखिला लेने वाले और प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए काउंसलिंग की लिंक अलग-अलग दी गई है।
जल्द ही जारी होगा आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का फुल शेड्यूल
परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि सातवें चरण की काउंसलिंग चल रही है। बिना प्रवेश परीक्षा वाले छात्र 12 नवंबर तक पंजीकरण करा सकते है। वहीं 13 से 15 नवंबर तक विकल्प भरे जाएंगे। 16 नवंबर को परिणाम जारी होंगे। जिसके बाद 18 नवंबर तक छात्रों को आवंटित संस्था में डॉक्यूमेंट सत्यापन कराना होगा।