Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा एक और लाभ

medical students

मेडिकल छात्र

चेन्नई| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शनिवार को नीट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) परीक्षा पास कर निजी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में सरकार के 7.5 प्रतिशत आरक्षण के तहत दाखिला लेने वाले सरकारी स्कूलों के छात्रों की फीस के भुगतान के लिए परिक्रामी निधि के गठन का आदेश दिया। परिक्रामी निधि या कोष का संचालन वित्तीय वर्ष की सीमा से इतर लगातार किया जा सकता है।

सीLSR कॉलेज ने जरूरतमंदों को लैपटॉप देने व फीस घटाने को बनाई समिति

तमिलनाडु चिकित्सा सेवा निगम को इस निधि के लिए निर्देश दिए गए हैं। उससे शिक्षण और छात्रावास शुल्क का भुगतान सीधे संबंधित कॉलेजों को करने को कहा गया है।

Exit mobile version