राष्ट्रीय डेस्क. मिजोरम में राज्य सरकार ने स्कूलों को फिर से बंद करने का फैसला किया है. खबर है की मिजोरम के दो निजी स्कूलों के 15 छात्रों समेत 58 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है. राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,447 हो गई है.
मेरठ : भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती
मिजोरम के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिले में सबसे अधिक 44 नए मामले सामने आए। इसके अलावा नाहतियाल और कोलासिब में पांच-पांच और सरछिप तथा खावजोल में दो-दो लोग संक्रमित पाए गए।
मिजोरम में अभी 249 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। राज्य में 2,198 लोग ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है।
इस बीच, मिजोरम सरकार ने स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते सोमवार से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों के लिये खोले गए स्कूलों को दोबारा बंद करने का निर्णय लिया है। इन स्कूलों को 16 अक्टूबर को खोला गया था।