Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्रों ने की सीएम धामी से मुलाकात

CM Dhami

CM Dhami

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से शैक्षिक भ्रमण के लिए आये छात्रों ने भेंट की।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में हमारे युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

उन्होंने (CM Dhami) सभी विद्यार्थियों से कहा कि जिस भी क्षेत्र में कार्य करें पूरा मन लगाकर करें। जीवन में समय का सबसे अधिक महत्व होता है, इसलिए समय का सदुपयोग करना जरूरी है।

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्रों ने कहा कि वे दो दिन के शैक्षिक भ्रमण के लिए आए हैं। मुख्यमंत्री आवास के बाद वे आईएमए भी जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की शैक्षिक यात्राएं छात्रों के व्यक्तित्व के विकास में सहायक होती हैं और उन्हें नये अनुभव मिलते हैं।

Exit mobile version