Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शुआ फ़ातिमा कॉलेज में आज़ादी का अमृत महोत्सव का जश्न, छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली

Shua Fatima College

Shua Fatima College

लखनऊ। केशव नगर स्थित  शुआ फ़ातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज (Shua Fatima College) आज़ादी का अमृत महोत्सव के मौक़ा पर छात्र व छात्राओं की बड़ी रैली निकाली गई। इस रैली को डायरेक्टर एजूकेशन (बेसिक) सरवेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने कॉलेज के संस्थापक  प्रोफेसर शारिब रूदौलवी और प्रिंसिपल मीरा त्रिपाठी के साथ हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

रैली में विद्धियर्थियों  के साथ शिक्षक  भी शामिल हुए। रैली स्कूल के बड़े मैदान से निकल कर फ़ैज़ुल्लाह गंज, यादव मार्केट और नया पुरवा होती हुई वापस कैम्पस पहुंची। रैली में विद्धियर्थियों के हाथ में तिरंगा था और वो भारत माता की जय, हिदुस्तान ज़िंदाबाद जय हिंद के नारे लगा रहे थे।

बता दें कि यूपी हुकूमत की जानिब से चलाई जा रही मुहिम घर घर तिरंगा  के तहत कॉलेज में आज़ादी के अमृत महोत्सव के मौक़ा पर पूरे कैम्पस में तिरंगे लगाने का एहतमाम किया गया है और यौम-ए-आज़ादी से सम्बंधित  विभिन  प्रोग्राम भी आयोजित  किए जा रहे हैं।

दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे पुल तैयार, वर्कर्स ने फहराया तिरंगा, की आतिशबाजी

इस सिलसिले से 12 अगस्त को कॉलेज कैम्पस में विद्धियर्थियों के दरमियान आज़ादी के हीरो विषयक  के अंतर्गत  फैंसी ड्रेस मुक़ाबला हुआ जबकि आज रैली के अलावा स्लोगन राईटिंग और आर्टस कंपटीशन का एहतमाम किया गया। प्रिंसिपल मीरा त्रिपाठी ने बताया कि इस मुक़ाबले के कामयाब छात्र व छात्राऊ को 15 अगस्त के दिन होने वाले प्रोग्राम में एज़ाज़ से नवाज़ा जाएगा।

Exit mobile version