पटना| बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के उन छात्र और छात्राओं को इंटर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया है, जो फेल हो गए थे। लेकिन स्क्रूटिनी के बाद उनके अंक बढ़े और वो मैट्रिक उत्तीर्ण हो गए हैं। ऐसे छात्र इंटर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन सात से 12 अगस्त तक कर पाएंगे। चूंकि ये छात्र पहले इंटर नामांकन को ओएफएसएस में नामांकन नहीं कर पाये थे। लेकिन अब उत्तीर्ण होने के बाद बिहार बोर्ड अलग से इन्हें मौका दे रहा है।
मुंबई यूनिवर्सिटी की पहली मेरिट लिस्ट आज जारी
छात्र बिहार बोर्ड के www.ofssbihar.in पर जाकर विभिन्न कॉलेजों का कट ऑफ मार्क्स देख सकते हैं। इसके बाद अपने प्राप्तांक के अनुसार कॉलेज या स्कूल का चयन कर सकते हैं। एक छात्र कम से कम दस और अधिक से अधिक 20 कॉलेज या स्कूल का चयन करेंगे। इन छात्रों को बोर्ड के द्वारा जारी द्वितीय चयन सूची में नामांकन के लिए मौका दिया जायेगा।
इंटर नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची सात अगस्त को जारी होगी। नामांकन 7 से 12 अगस्त तक चलेगा। चयन सूची के लिए सभी कॉलेज और स्कूलों को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया है। इसी यूजर आईडी और पासवर्ड से नामांकन प्रक्रिया चलेगी।