Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BHU का मुख्य गेट बंद कर छात्रों का धरना प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे अफसर

bhu

bhu

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का माहौल बुधवार शाम फिर गर्म हो गया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्डों पर पीटने का आरोप लगा छात्रों के एक समूह ने लंका स्थित विश्वविद्यालय के सिंह द्यार पर धरना प्रदर्शन (students protest) शुरू कर दिया।

सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अफसरों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गेट बंद होने से राहगीरों के साथ सरसुन्दर लाल चिकित्सालय में आ-जा रहे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। छात्रों के तेवर देख वहां कई थानों की फोर्स भी पहुंच गई। अफसर छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे।

विश्वविद्यालय के छात्र ऑफलाइन क्लासेज़ और परीक्षा के विरोध में हाइब्रिड व्यवस्था की मांग कर पिछले 06 दिनों से कुलपति आवास के पास धरना दे रहे हैं। छात्रों के धरने के चलते इस ओर की सड़क की लेन भी बंद है।

BHU के ऑपरेशन थियेटर में लगी आग, मरीज और डॉक्टर सुरक्षित

आज शाम को विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और सड़क पर छात्रों के लगाये बैरिकेडिंग को हटाने लगे। यह देख छात्र भी धक्कामुक्की कर बैरिकेडिंग को दोबारा लगा रहे थे। कुछ देर तक ये क्रम चलता रहा। इसके बाद छात्र समूह में सिंह द्यार पर पहुंच गये। और वहीं धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने में शामिल छात्र सुरक्षा कर्मियों पर पीटने का आरोप लगा है।

Exit mobile version