नागपुर। नागपुर के बर्डी इलाके में स्थित मदन गोपाल हाई स्कूल के 17 बच्चे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई विषाक्त चॉकलेट (Toxic Chocolate) खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए।
इन बच्चों को स्थानीय लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. हर्ष देश मुख ने बताया कि इन बच्चों का तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया और इनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
बकौल डॉक्टर हर्ष देशमुख इन बच्चों ने विषाक्त चॉकलेट खाने के बाद उल्टी और जी मिचलाने की शिकायत की थी। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद अब बच्चे ठीक हैं। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को स्कूल के बाहर किसी अजनबी ने चॉकलेट (Toxic Chocolate) बांटी थी।
विस्तार समय से पहले यूसीसी तैयार कर लेगी ड्राफ्ट: सीएम धामी
पुलिस का कहना है कि चॉकलेट बांटने वाले शख्स की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार यह महज संयोग है या फिर साजिश, इसकी जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगी।