Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना से बचाव के लिए घर बैठे पढ़ाई के साथ योग-जुम्बा भी करेंगे छात्र

School in Zumba

स्कूल में जुम्बा

नई दिल्ली| कोरोना से बचाव के मद्देनजर स्कूलों में बंदी लागू है। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने के लिए शिक्षा निदेशालय ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से छात्रों को घर बैठे पढ़ने की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। निदेशालय ने छात्रों को बंदी के दौरान शारीरिक व मानसिक नुकसान से बचाने की योजना बनाई है। इसके तहत छात्र घर बैठे योग, एरोबिक, जुम्बा जैसी गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे।

लखनऊ विश्वविद्यालय में वर्ष 2017 में फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग की हुई स्थापना

शिक्षा निदेशालय के तहत केजी से 5वीं तक के छात्रों के लिए छह सीजन निर्धारित किए गए हैं, जिसमें योग, बैलेंस डेवलपमेंट एक्साइज, एरोबिक व एनएरोबिक एक्साइज, रिदम डांस एक्टिविटी प्रमुख हैं। इसी तरह छठी से 8वीं कक्षा वालों के लिए जुम्बा, एरोबिक, अपर-लोवर बॉडी एक्साइज, सेल्फ डिफेंस एक्टिविटी जैसे आठ सीजन निर्धारित किये गए हैं। वहीं 9वीं व 10वीं के छात्रों के लिए 30 से 35मिनट के कई सीजन तैयार किये गए हैं।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 के मार्क्स 7 सितंबर को होंगे जारी

निदेशालय ने छात्रों को अनुशासन का पालन करते हुए इन गतिविधियों में ट्रैक सूट पहन कर शामिल होने का सलाह दी है। साथ ही छात्रों को कहा है वह अपनी गतिविधियों को फ़ोटो के जरिये सुरक्षित रखें, जो शैक्षणिक सत्र 2020-21 के आंतरिक मूल्यांकन में जोड़ा जाएगा। इसी तरह से शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बनाया गए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्रों की इस संबंध में निगरानी रखें।

Exit mobile version