पटना| स्कूल की टर्म परीक्षा और यूनिट टेस्ट देने बाद ही छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हो पायेंगे। सीबीएसई ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया है। बोर्ड की मानें तो जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं, उनकी स्कूल द्वारा दोबारा परीक्षा ली जायेगी। यह परीक्षा ऑफलाइन स्कूल में ली जायेगी।
बोर्ड की मानें तो हर छात्र को प्रथम टर्म परीक्षा और यूनिट टेस्ट देना अनिवार्य है। बिना इसके छात्र का वार्षिक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट तैयार नहीं हो पायेगा, क्योंकि दो टर्म परीक्षा और दो यूनिट टेस्ट लिया जाता है। इन चारों में दो परीक्षा में बेस्ट अंक आते हैं तो वह उनके अंक वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट में जुड़ते हैं।
नवजात को छुरा घोंपकर मौत के घाट उतार दिया
ज्ञात हो कि कोरोना काल में स्कूल बंद होने के कारण ऑनलाइन क्लास शुरू हुआ। लगभग 40 फीसदी छात्र ऑनलाइन क्लास से नहीं जुड़ पाए। इससे स्कूल के यूनिट टेस्ट और फर्स्ट टर्म में भी ये शामिल नहीं हो पाए। जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए, उनकी अब फिर से परीक्षा ली जायेगी।