Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीटेक इंटर्नशिप प्रोग्राम में छात्रों को मिलेगा 15 हजार रुपए महीना

AKTU

एकेटीयू परीक्षा

लखनऊ| डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने बीटेक 2020 के स्नातक छात्रों के लिए 6 महीने का इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है। अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप के दौरान 15 हजार रूपए प्रतिमाह का भुगतान भी किया जाएगा। इंटर्नशिप में चयन के लिए 23 अगस्त तक आवेदन करना होगा। सत्र 2020 के बीटेक आईटी व कम्प्यूटर साइंस, एमसीए के छात्र आवेदन कर सकते हैं। सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में छात्रों को इंटर्नशिप कराई जाएगी।

यूपीएससी ने इकोनॉमिक सर्विस परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन किया जारी

एकेटीयू के प्रतिकुलपति प्रो. विनीत कंसल बताते हैं कि छात्रों में स्किल डेवलपमेंट करने व उन्हें टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए पहली बार एकेटीयू इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। एकेटीयू में ही कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इंटर्नशिप के जरिए छात्रों को उन प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। इंटर्नशिप के लिए परीक्षा होगी और मेरिट के आधार पर छात्रों को इंटर्नशिप के लिए चुना जाएगा। अधिकतम 10 छात्रों का चयन होगा। 23 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे।

उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति लागू करने व बदलावों पर होगा मंथन

ऐप और प्रोग्रामिंग में करेंगे इंटर्नशिप

प्रो. विनीत कंसल बताते हैं कि बीटेक कम्प्यूटर साइंस व आईटी के वे छात्र जो साफ्टवेयर डेवलपमेंट पाइथन, पीएचपी, एएसपी व दूसरी भाषा और एंड्रायड ऐप डेवलपमेंट पर काम कर चुके हैं, वे छात्र ही इंटर्नशिप के लिए आवेदन करें।

Exit mobile version