Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सैनी सरकार का छात्रों को तोहफा, रोडवेज बसों में मिलेगी बस-पास की सुविधा

haryana roadways

Students will get bus pass in Haryana Roadways buses

चंडीगढ़। हरियाणा की भाजपा सरकार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणाएं कर रही हैं। सरकार ने जनता का लुभाने के के लिए बड़े-बड़े एलान कर रही है। अब सैनी सरकार ने छात्रों (Students) के लिए बड़ी घोषणा की है।

सरकार के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने मंगलवार को बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेश के विद्यार्थियों (Students) के बस-पास सुविधा को बढ़ा दिया है। अब छात्रों का रोडवेज की बसों (Haryana Roadways buses) में बस पास 150 किलोमीटर तक मान्य होगा। ऐसे में छात्र अब 150 किलो मीटर तक मुफ्त सफर कर सकेंगे। इससे पहले बस पास की सुविधा केवल 60 किलोमीटर तक थी।

इससे पहले हरियाणा में नायब सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं और 12वीं में 60 प्रतिशत नंबर पाने वाले हर स्टूडेंट्स का हैप्पी कार्ड बनाने की सुविधा दी है। वह हरियाणा रोडवेज की बसों (Haryana Roadways buses) में 500 किलोमीटर तक फ्री यात्रा कर सकेंगे।

निजी स्कूलों के बच्चों को भी फायदा

प्रदेश सरकार शिक्षा का स्तर और मजबूत करने में लगी हुई है। इसके तहत छात्रों के लिए नई योजनाएं और सुविधाएं लागू की जा रही हैं। सरकार के हैप्पी कार्ड की सुविधा का फायदा सरकारी के साथ सभी निजी स्कूलों के छात्रों को भी होगा। सरकार 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को हैप्पी कार्ड देने की तैयारी की है। इसके तहत विद्यार्थी हरियाणा रोडवेज की बसों (Haryana Roadways buses) में 500 किलोमीटर फ्री यात्रा कर सकेंगे।

Exit mobile version