Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिविल सर्विसेज और बीएड की परीक्षा में मास्क पहनकर छात्र देंगे एक्जाम

upsc civil services exam

यूपीएससी सिविल सर्विसेज

पटना| सिविल सर्विसेज की परीक्षा चार अक्टूबर को 97 केंद्रों पर तथा बीएड की परीक्षा 22 सितंबर को 84 केंद्रों आयोजित होगी। प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 तथा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वर नगर दरभंगा द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के सफल संचालन के लिए डीएम, एसएसपी पटना सहित अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय में 73 पदों पर भर्तियां प्रक्रिया शुरू

बैठक में परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने के लिए पटना के डीएम व एसएपी को संयुक्तादेश जारी करने का निर्देश दिया है। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने को कहा।

केंद्रों पर परीक्षार्थियों से लेकर कर्मियों तक को मास्क लगाने और दो गज की दूरी कायम रखने को कहा। उन्होंने परीक्षा कक्ष को सेनेटाइज कराने को कहा। मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के प्रवेश व उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की सिविल सर्विसेज परीक्षा का आयोजन दो पालियों में 97 केंद्रों पर होगा।

योगी सरकार का बड़ा फरमान, एक सप्ताह में करें 31661 पदों पर शिक्षक भर्ती

इस परीक्षा में कुल 47 हजार 299 परीक्षार्थी भाग लेंगे। बता दें कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वर नगर दरभंगा द्वारा 22 सितंबर को बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 84 केंद्रों पर एक पाली में होगी।

Exit mobile version