Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब घर बैठे करें जामिया से पढ़ाई, इन कार्यक्रमों में ऑनलाइन कोर्स शुरू

Jamia Millia Islamia

Jamia Millia Islamia

देश की टाॅप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल जामिया मिल्लिया इस्लामिया ( Jamia Millia Islamia) शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कई पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं. इसमें स्टूडेंट्स घर बैठे ऑनलाइन मोड में पढ़ाई कर सकते हैं. छात्रों को विश्वविद्यालय कैंपस जानें की आवश्यकता नहीं होगी. जेएमआई ने सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन में डिस्टेंस और ऑनलाइन दोनों मोड में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट jmi.ucanapply.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन 30 जून 2023 तक सबमिट किया जा सकता है.

विश्वविद्यालय ( Jamia Millia Islamia) की ओर से 12 पाठ्यक्रों में ऑनलाइन कोर्स शुरू किए गए हैं. इनमें बीए (जनरल), बी.कॉम, बीबीए, एम.कॉम, एमए इन उर्दू, हिस्ट्री, एजुकेशन, इंग्लिश, हिंदी, सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और सोशियोलॉजी शामिल है. एप्लीकेशन फाॅर्म और प्रॉस्पेक्टस स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टूडेंट्स इन कोर्स में एडमिशन लेने पहले विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रॉस्पेक्टस और गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें. दाखिले के लिए डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और फीस जमा करने की प्रक्रिया 15 जुलाई 2023 से शुरू होगी.

JMI Admission 2023 How to Apply

आधिकारिक वेबसाइट jmi.ucanapply.com पर जाएं.

यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.

आवश्यक विवरण दर्ज करें पंजीकर करें.

मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.

अब सबमिट करें और अंत में प्रिंट निकाल लें.

टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 38480 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

बता दें कि हाल ही में जारी एनआईआरएफ रैंकिंग में जामिया मिल्लिया इस्लामिया देश की टाॅप यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं. वहीं जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दूसरे और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 5 वें स्थान पर है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को 9वां रैंक मिला है.

Exit mobile version